खोजी/सुनीता गोयल* *कोसली* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती एवम भगवान अग्रसेन की 5177 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज ट्रस्ट गुड़ियानी
के सौजन्य से श्री सेवादास अस्पताल परिसर में श्री श्री मंजेश नाथ महाराज के पावन सानिध्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर रेवाड़ी से पधारी डॉक्टरों की टीम ने गुड़ियानी एवं आसपास के क्षेत्र के करीब 365 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों की टीम में विशेष रूप से वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीसी सिंगला वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ संजय अग्रवाल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ पवन गोयल डॉक्टर शिव गोयल डॉक्टर राहुल सिंगला डॉक्टर अनुभूति मोहन सिंगला डॉक्टर घनश्याम मित्तल दंत चिकित्सक डॉ वसंत गुप्ता नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभोर गुप्ता डॉ रितेश गर्ग डॉक्टर आतिश सिंगला ने बहुत ही आत्मीयता से मरीजों की जांच की। इस चिकित्सा शिविर में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस कैंप के आयोजक मनोज गोयल गुड़ियानिया ने बताया कि इस कैंप की विशेषता यह रही की भविष्य में भी जिन मरीजों की जांच इस कैंप में हुई है आगे के इलाज के लिए यदि वे रेवाड़ी में इसी डॉक्टर के पास जाते हैं तो इसी पर्ची पर उनका निःशुल्क इलाज किया जाएगा। खासकर उनकी ओपीडी के चार्ज नहीं लगेंगे । टेस्टिंग एवं अल्ट्रासाउंड एक्सरे स्कैनिंग में भी उनको 50% तक की छूट प्रदान की जाएगी। दवाइयां भी 20 से 25 प्रतिशत छूट पर दिलवाई जाएगी। इस कैंप को सफल बनाने में गांव के सरपंच नरेंद्र कुमार एवम ग्राम पंचायत सदस्य, रेवाड़ी से अग्रवाल मेडिकल ब्यूरो के महेश गुप्ता, सिंगला मेडिकोज के गिरीश सिंगला, महावीर मेडिकल एजेंसी के सतीश अग्रवाल, अग्रवाल समाज ट्रस्ट गुडियानी के हरीश बंसल पंसारी रविंद्र बंसल श्री भगवान हरीश बंसल एलआईसी कमल गर्ग नवीन गोयल प्रिंस बंसल गिरीश कुमार शुभम गर्ग विष्णु दत्त गोयल, गोपाल गुप्ता, श्रद्धानंद राजोरा सुभाष राजोरा एडवोकेट विपिन राजोरा सुरेश सरपंच मनोज जलवा बबलू सुर्खपुर आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
Comments