तावडू 3 अक्टूबर (दिनेश कुमार): शहर के मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कृष्णा क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट म
ं भाग लिया। इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी एवं सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप खटाना ने भाग लेकर विधिवत टूर्नामेंट का शुभारम्भ कराया और 31 हजार रूपए नीजि कोष से एकेडमी को उत्साहवर्धन के लिए दिए। प्रदीप खटाना ने अपने संबोधन कहा कि खेल खिलाडी को अच्छी भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले खिलाडी को कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत कर जीत के लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। वहीं क्रिकेट एकेडमी के राजबीर राठी कोटा ने बताया कि यह आयोजन शुभचिंतकों व समकालीन समाज के सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ। इस स्कूली क्रिकेट टी-10 टूर्नामेंट (अंडर 16) में 8 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में हिन्द हाई स्कूल की टीम प्रथम स्थान व कृष्ण क्रिकेट एकेडमी टीम द्वितीय स्थान पर रही।
Comments