सर, आपकी पार्टी तोड़ने की बात कही जा रही है, पत्रकारों के सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार?

Khoji NCR
2023-10-02 08:02:33

भाजपा के राज्‍यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने दावा किया था कि जदयू टूटने की कगार पर है। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश की पार्टी जदयू का राजद में विलय हो जाएगा या फिर अस्तित्‍व ह

ी खत्म हो जाएगा। सुशील मोदी के दावे पर सोमवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जवाब टाल गए। सुशील मोदी के दावे पर सोमवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जदयू में टूट की बात का कोई मतलब नहीं है। गांधी जयंती के मौके पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। आप लोग उनको इसकी बधाई क्यों नहीं दे देते? दरअसल, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब यह पूछा- भाजपा (BJP) के लोग यह कह रहे कि जदयू (JDU) में बड़े स्तर पर टूट होने वाली है तो उन्‍होंने कहा कि उन लोगों को इसकी बधाई क्यों नहीं दे देते? हाल ही में भाजपा नेता सुशील मोदी ने यह कहा था कि नीतीश कुमार गवर्नर बनना चाहते हैं। इस बारे में जब मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह खुद क्यों नहीं बन जाते हैं? हमें तो इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। जातीय गणना पर यह बोले सीएम जाति आधारित गणना (Caste-based census) की रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह जल्द ही हो जाएगा। यह लगभग तैयार है। जिन्हें जिम्मा दिया गया था, उन्होंने इसे तैयार है। इसके माध्यम से एक-एक चीज के बारे में जानकारी मिलेगी। जिन्होंने इसे तैयार किया है, वह इसकी जानकारी दे देंगे। इसके बाद हम उन दलों को इसके बारे में बता देंगे जिनकी जाति आधारित गणना को लेकर सहमति थी। मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के समीप गांधी जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में यह भी कहा कि बापू सबसे पहले बिहार में आए। गांधी की सब बात मानकर बिहार में काम हो रहा है। बापू की प्रतिमा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कितनी अच्छी प्रतिमा बनी है।

Comments


Upcoming News