इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कैसे आतंकी शाहनवाज बन गया बम बनाने का एक्सपर्ट, जामिया से गिरफ्तार

Khoji NCR
2023-10-02 07:59:17

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आतंकी के साथ-साथ के उसके चार अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनक

े पास से बम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है। शाहनवाज पर आईएसआईएस मॉड्यूल से संबंध होने का आरोप है। NIA घोषित किया था तीन लाख का इनाम शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा पर आईएसआईएस मॉड्यूल से संबंध होने का आरोप है। वह पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था, जिसके बाद NIA ने उसपर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था और कहा था सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। पुणे की हिरासत से फरार हुआ था आतंकी बता दें कि शाहनवाज को पुणे पुलिस ने 17-18 जुलाई की देर रात पुणे के कोथरुड इलाके में एक मोटरसाइकिल की चोरी करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया था। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहनवाज एक विदेशी-आधारित हैंडलर ने संभवत: एक आतंकी हमले को अंजाम देने के निर्देश के साथ दो अन्य आतंकियों के सदस्यों के संपर्क में था। कौन हैं शाहनवाज उर्फ शपी उज्जमा? पेशे से इंजीनियर है आतंकी शाहनवाज। पुलिस ने शाहनवाज और उसके साथियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। मोटरसाइकिल की चोरी की कोशिश के दौरान पुणे पुलिस ने किया था गिरफ्तार। जांच में आतंकियों के संपर्क में होने का हुआ था खुलासा। ISIS मॉड्यूल आतंकी गतिविधियों से जुड़ने का है आरोप। आतंकी के पास से बम बनाने के सामान के अलावा रासायनिक पदार्थ भी बरामद हुए हैं।

Comments


Upcoming News