पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुनहाना अपराध जांच शाखा की टीम में गुप्त सूचना के आधार पर लूट व चोरी हुए मोबाइलों को साइबर अपराधियों की टीम को बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाब
ी पाई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 36 मोबाइल फोन व 8 फ़र्ज़ी सिम भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर दिया है। निरीक्षक संदीप मोर प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुये बतलाया कि शुक्रवार को उप–निरीक्षक यशपाल अपनी टीम के साथ गस्त पर बस अड्डा पुन्हाना मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सरफराज पुत्र रफीक, तारिफ पुत्र फज्जू व आकिब पुत्र रुकमुद्दीन निवासियान जखोखर थाना बिछौर जिला नूंह मिलकर चोरी, छिने व लूटे हुये मोबाईल फोनों को जुरहेडा, कामा व भरतपुर से सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में साईबर अपराधियों को बेचते है । जिनको प्रयोग करके साईबर अपराधी आम जनता के साथ साईबर फ्राड करते है। आकिब व सरफराज उपरोक्त फर्जी सिमों व फ्राड मोबाईल फोनों का इस्तेमाल करके फर्जी सोशल मीडिया अंकाउट बनाकर लोगों को मंहगे सामान को सस्ते में दिखाकर अपनी असल पहचान छुपाकर झांसे में लेकर आनलाईन साईबर ठगी भी करते है। जो तीनों मिलकर फ्राड मोबाईल फोनों को साईबर अपराधियों के बेचने के लिये जुरहेडा मोड पुन्हाना के पास खडे है । जिस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मौका से तीनों शख्सों को काबू किया । नाम पता पूछने पर पहले शख्स ने अपना नाम सरफराज पुत्र रफीक उपरोक्त बतलाया । जिसके बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 05 मोबाईल फोन व पैन्ट की जेब से 02 मोबाईल फोन व 03 फर्जी सिम बरामद हुई । फोन की जांच करने पर फोन में फेसबुक एप पर फर्जी फेसबुक व व्हटसएप अकांउट तथा गैलरी चैक करने पर गाडियों के काफी सारे फोटो मिले । दूसरे शख्स से नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम आकिब पुत्र रुकमुद्दीन उफरोक्त बतलाया । जिसके जिसके बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 08 मोबाईल फोन तथा पैन्ट की जेब से 03 मोबाईल फोन व 03 फर्जी सिम बरामद हुई । फोन की जांच करने पर फोन में फेसबुक एप पर फर्जी फेसबुक, गूगल पे, इंस्टाग्राम, ओ.एल.एक्स इंडिया एप व व्हटसएप अकांउट व गैलरी चैक करने पर फोजियों के फोटो, दूसरे व्यक्तियों के पैन कार्ड व आधार कार्ड, गाडियों के फोटो, क्यूआर स्कैनर व नटराज पैन्सिल इत्यादि के फोटो मिले । तीसरे शख्स से नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम तारिफ पुत्र फज्जू उफरोक्त बतलाया । जिसके जिसके बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 17 मोबाईल फोन व पैन्ट की जेब से 01 मोबाईल फोन व 02 फर्जी सिम बरामद हुई । मोबाईल फोनों वा उसमें प्रयोग की गई फर्जी सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त आरोपियों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । मुकदमा के सबंध में पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई । उपरोक्त आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया ।
Comments