हथीन/माथुर : वाहन चोर निरोधक दस्ता (एवीटी) हथीन एवं हसनपुर थाना पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग दो मामलों में दो आरोपियों को अवैध हथियार एक देसी कट्टा वा एक देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में
फलता हासिल की है। पहले मामले में वाहन चोर निरोधक दस्ता (एवीटी) हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल मुनफेद एवं कर्मवीर के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्र की सूचना के आधार पर थाना मुंडकटी अंतर्गत गहलब रोड से गांव औरंगाबाद निवासी मानसिंह उर्फ मोनू आरोपी को अवैध हथियार एक देसी पिस्टल सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की। वहीं दूसरे मामले में थाना हसनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों के सूचना के आधार पर गांव बांसवा से आरोपी सचिन निवासी गांव बांसवा थाना हसनपुर जिला पलवल को अवैध हथियार देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दोनों ही मामलों में आरोपी कोई लाईसैस पेश नही कर सके। दोनों मामलों में बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर संबंधित थानों में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिन से बरामद अवैध हथियार स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ जारी है। दोनों मामलों में आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।
Comments