राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पठन संवर्धन मास के अन्तर्गत विभिन्न भाषाओं पर आधारित पठन मेला आयोजित

Khoji NCR
2023-09-29 11:19:19

कुरुक्षेत्र, 29 सितंबर (सुदेश कुमार) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली (2329) में पठन संवर्धन मास के अन्तर्गत विभिन्न भाषाओं जैसे हिन्दी इंग्लिश, संस्कृत, पंजाबी पर आधारित पठन मेला आयोजित कि

ा गया | पुस्तक प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, कहानी निर्माण, विचारों की अभिव्यक्ति, रंगोली इत्यादि सभी गति निधियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रध्यानाचार्या श्री मती राशि किरण ने विद्यार्थियों को पठन कौशल का महत्त्व समझाया एवं इस पठन गतिविधि को इसी प्रकार जारी रखने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों को पठन मेला के उद्देश्य से अवगत कराया गया एवं घर पर भी बच्चों को पठन के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया गया। श्री मती अंजु शर्मा, नीलम मलिक, डॉ. ऋचा त्रिवेदी, सतीश कुमार, शकुन्तला, रजनी, कमलेश बना, राजबीर सभी भाषा प्राध्यापकों ने कठोर परिश्रम मेहनत एवं लगन से पूरे मास विद्यार्थियों की सम्पूर्ण गतिविधियों में अपना निष्ठापूर्वक सहयोग प्रदान किया। श्री कृष्ण चंद, सविता, सुरेश, निशा गुप्ता इन सभी स्टाफ सदस्यों का भी आज के इस कार्यक्रम में अविस्मरणीय योगदान रहा। अभिभावकों ने लोक कथा के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों की प्रस्तुत से अभिभूत होकर श्री मान महेश तनेजा (SMC सदस्य) ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाचन प्रदान किये।

Comments


Upcoming News