नगराधीश द्विजा की अध्यक्षता में किया गया आवेदकों का चयन हथीन/माथुर : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 में चलाई जा रही फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर 2
2 अगस्त 2023 तक 733 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके लिए निदेशालय द्वारा 585 कृषि यंत्रों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कुछ कृषि यंत्रों जैसे की सुपर सीडर, क्रॉप रीपर व पैडी स्ट्रॉ चॉपर में लक्ष्य से अधिक आवेदन होने के कारण किसानों का चयन ड्रा के माध्यम से नगराधीश द्विजा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान सहायक कृषि अभियंता पलवल अमीन मालिक, कृषि विभाग के एसडीएओ मंजीत सिंह, एलडीएम ओमप्रकाश, बागवानी विभाग के योगेश कुमार, केवीके मंडकोला से कांता सबरवाल, एपीओ उपेश जोशी, कनिष्ठ अभियंता राज सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। कमेटी द्वारा जीरो ड्रील, एसएमएस, बेलिंग मशीन, स्ट्रॉ रेक, हैप्पी सीडर, रोटरी स्लेशर व एमबी प्लो में सभी आवेदको का चयन कर लिया गया है। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो के अंतर्गत सभी अनुसूचित जाति व हॉटस्पॉट गांवों के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया गया है। चयनित किसानों की सूची कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है। सभी चयनित किसानों से आग्रह है कि वे अपने नाम को जांचने के पश्चात आगामी सप्ताह तक अपने संबंधित दस्तावेज जैसे कि ऑनलाइन आवेदन की प्रति फोटो सहित, ट्रेक्टर की वैध आरसी, पटवारी रिपोर्ट, वर्ष 2023 खरीफ फसल की मेरी फसल मेरा ब्यौरा, स्वयं घोषणा पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, पैन कार्ड, बैंक पास बुक व जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति के किसानो के लिए) कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसान भाइयों को स्कीम का लाभ समय रहते दिया जा सके। अधिक सूचना के लिए सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में दूरभाष नंबर-9588309466 व 9416503276 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments