रेवाड़ी। ओबीसी संगठन राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। नगर की सामाजिक संस्था पिछड़ा वर्ग ब्लॉक ए कल्याण समिति, हंस नगर हरियाणा की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रपति के
नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आरडी शर्मा जांगिड़ ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग के साथ जो अन्याय कर रही है, वह निंदनीय हैं। देश में पिछड़ा वर्ग की आधी से अधिक आबादी रहती है, जिसके हकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी के अधिकारों को सोची समझी साजिश के तहत समाप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित करके महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का जो काम किया है, वह स्वागत योग्य है और हम इसका समर्थन करते हैं मगर पिछड़ा वर्ग की महिलाओं का इसमें प्रावधान नहीं किया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा (ओबीसी) और पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा, हरियाणा और बामसेफ के आह्वान पर तीन चरणों में इसके विरोध स्वरूप कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी में 30 सितंबर को जिले के सभी पिछड़ा वर्गीय संगठन एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। शर्मा से ओबीसी से संबंधित संगठनों से जुड़े लोगों से 30 सितंबर को सुबह 10 बजे ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचने की अपील की। अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की।
Comments