खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के विधि विभाग में जिला विधिक सहायता प्राधिकरण, रेवाड़ी के माध्यम से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर प
जिला सत्र न्यायालय, रेवाड़ी के अधिवक्ता श्री राजीव गुप्ता जी डीएलएसए (DLSA) की तरफ से विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए उपस्थित रहे। विधि विभाग के लीगल एंड सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. मीनू यादव ने श्री राजीव गुप्ता जी का स्वागत किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी प्रदान करना रहा। श्री राजीव गुप्ता जी ने ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पॉलिसी, मोटर व्हीकल एक्ट तथा चेक बाउंस से संबंधित सभी तथ्यों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया तथा बताया कि कोई भी पॉलिसी लेते समय किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा न्यायालय में किस प्रकार एक व्यक्ति मजबूती से अपना पक्ष रख सकता है इस बारे में उदाहरण सहित विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को भी संतुष्ट किया। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों में कानूनी जानकारी के विषय को बढ़ाने में बहुत लाभदायक होते है। इस अवसर पर विभाग से शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी, छात्र उपस्थित रहे।
Comments