फिरोजपुर झिरका पशुपैठ में अवैध वसूली के मामले आए सामने जबकि नगर पालिका को करोड़ों का नुकसान।

Khoji NCR
2023-09-28 10:09:34

नगर पालिका द्वारा पशु पैठ का ठेका प्रतिवर्ष लगभग ढाई करोड रुपए में छोड़ा जाता था। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। नगर पालिका सीमा में शहर के गुरुग्राम अलवर मार्ग पर चल रहे पशु मेले के दौरा

अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं । जिसको लेकर शहर के वार्ड पार्षदों ने जिला उपायुक्त से फिरोजपुर झिरका पशु पैठ मेले के आयोजन को सुचारू रूप से नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के तहत चलाए जाने की मांग करते हुए पशु पैठ में अवैध वसूल करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानून कारवाई की मांग की है। शहर के वार्ड नंबर 11 के पार्षद महेंद्र कौशिक, हसन मोहम्मद वार्ड नंबर 1 , गौरव जैन वार्ड नंबर 12, विनोद जांगड़ा वार्ड नंबर 7, योगेश सैनी वार्ड नंबर 9, सुभाष सेनी वार्ड नंबर 4, अशोक गुर्जर पूर्व प्रधान वार्ड नंबर 2 सहित अन्य पार्षद का कहना है कि लगभग 40 वर्षों से शहर में पशु पैठ तहबाजारी का आयोजन नगर पालिका के सौजन्य से किया जाता था। जिसकी ऐवज में नगर पालिका को पशु पैठ लगाए जाने वाले स्थान का किराया मिलता था लेकिन दो-तीन वर्षों से पशु पैठ तहबाजारी की बोली नहीं लगने से नगर पालिका को प्रतिवर्ष ढाई करोड रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है । जबकि दबंग लोग आज भी पशु मेले के दौरान अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। नगर पार्षदों ने ऐसे अवैध वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है साथ ही नगर पार्षदों का कहना है कि जिला उपायुक्त इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर बरसों से चलाई जाने वाली पशु पैठ तह बाजारी मेले की इजाजत दें, ताकि नगर पालिका को लगभग ढाई करोड रुपए के प्रति वर्ष होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उच्च अधिकारियों से पशुपैठ तहबाजारी मेले की अनुमति नहीं मिलने के चलते आधर में लटका है मामला: नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन का कहना है कि फिरोजपुर झिरका पशुपैठ तहबाजारी को सुचारू रूप से चलने के लिए उपमंडल अधिकारी ना0, जिला म्युनिसिपल आयुक्त सहित चंडीगढ़ के उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से फिरोजपुर झिरका पशुपैठ तहबाजारी मेले को लगाने की अनुमति उच्च अधिकारियों से मांगी गई है लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते नगर पालिका को प्रतिवर्ष लगभग दो करोड रुपए से अधिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और शहरी निकाय विभाग के मंत्री के समक्ष पशुपैठ तह बाजारी लगाने की अनुमति मांगी जाएगी। अवैध रूप से उगाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, उगाई करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। धर्मवीर सिंह, सचिव, नगर पालिका, फिरोजपुर झिरका।

Comments


Upcoming News