हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ के एएसआई विरेंद्र सिंह टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल पर थे कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिल
ी कि राजस्थान पुलिस का उद्घोषित इनामी बदमाश खलील पुत्र रहमान निवासी बाबुपुर धीरनकी मोड हथीन - उटावड रोड पर रूपडाका जाने के लिए सवारी के इंतजार में खडा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई विरेंद्र सिंह ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को काबू कर जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम खलील पुत्र रहमान निवासी बाबुपुर बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर जब उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान के जिला जयपुर के विराटनगर थाना में मुकदमा नंबर 9 / 99 अंडर सेक्शन 395 , 397 आईपीसी के तहत दर्ज़ है। और उदघोषित अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ राजस्थान के खैरथल थाना में भी मुकदमा नंबर 82 / 2004 अंडर सेक्शन 489 क,ख,ग आईपीसी के तहत दर्ज है। जिसमें उक्त आरोपी को पीओ घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर इस संदर्भ में संबंधित राजस्थान थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर पेश अदालत किया जाएगा।
Comments