*जींद की रैली में वैश्य समाज की महिला शक्ति कि रहेगी अहम सहभागिता : उमा गोयल*

Khoji NCR
2023-09-27 12:12:48

मनोज गोयल गुडियानिया* *चरखी दादरी* वैश्य समाज की महिलाओं को प्रदेशभर में रैली का निमंत्रण देने के लिए जा रही हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश महामंत्री उमा गोयल का चरखी दादरी पहुंच

े पर वैश्य महासम्मेलन महिला ज़िला अध्यक्षा सरोज गर्ग एवं वरिष्ठ उपप्रधान रितु गोयल, ज़िला कोषाध्यक्ष बबीता गोयल ने स्वागत किया एवं फटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया। चरखी दादरी पहुँची प्रदेश महिला महामंत्री उमा गोयल ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को रैली का निमंत्रण देते हुए कहा की आज वैश्य समाज की महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और आने वाला समय महिलाओं का है। आज सरकार ने 33% महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं को जो सम्मान दिया है उसके लिए सभी महिलाएँ सरकार का आभार व्यक्त करती है।बैठक में उपस्थित अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश संगठन मंत्री संतोष जैन एवं प्रदेश सचिव निशा गोयल के साथ साथ सभी महिलाओं ने वैश्य एकता जिंदाबाद के नारों के बीच संकल्प लिया गया कि 1 अक्तूबर को जींद में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली में महिलाए बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। ग़ौरतलब है कि रैली का आयोजन पहली बार वैश्य महासम्मेलन के अलावा अग्रोहा विकास ट्रस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। जींद की ऐतिहासिक धरती पर होने वाली आयोजित होने वाली रैली में वैश्य समाज की ताकत प्रदर्शित करने के साथ साथ राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करेगी। वैश्य समाज का संकल्प है कि 2024 के चुनाव में कम से कम 1 लोकसभा एवं 15 विधानसभा सदस्य चुनकर आए। आज की बैठक में अग्रवाल संगठन की ज़िला अध्यक्षा डा॰विद्या गुप्ता , रूबी मित्तल, अलका मित्तल, नेहा जिंदल, सपना सिंघल, दीपा गर्ग आदि के साथ साथ वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश महामंत्री ललित महाजन, युवा ज़िला अध्यक्ष शिव कुमार जिंदल, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, संदीप गोयल, विनोद गर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News