18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को स्कूल व कॉलेजों में जाकर वोट बनवाने के लिए करें प्रेरित

Khoji NCR
2023-09-26 10:46:16

नूंह, 26 सितंबर- भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डेडिकेटिड सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों (एईआरओ)

ी बैठक ली। उन्होंने डेडिकेटिड एईआरओ को निर्देश दिए कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को स्कूल व कॉलेजों में जाकर वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। स्कूल कॉलेज में कैंप लगाकर युवाओं के वोट बनवाएं तथा जागरूकता कैंप की फोटो जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवाएं। उन्होंने एईआरओ को निर्देश दिए कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं विशेषकर जो महिलाएं मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं है उनको पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के परिवार के सदस्यों के वोट नहीं बने हैं उनके वोट बनवाने के लिए भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें। बैठक में नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र ङ्क्षसह ने उन्हें जिले के युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर निर्वाचन नायब तहसीलदार राजेंद्र हुड्ïडा व सभी डेडिकेटिड सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी मौजूद थे। -------------------------------------- 10 साल पुराने आधार कार्ड को करवाएं अपडेट : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा - आधारकार्ड में वर्तमान प्रमाण व पत्ते के प्रमाण को किया जाएगा अपडेट

Comments


Upcoming News