रनियाला खुर्द गांव में उटावड थाना प्रभारी से मारपीट कर की लूटपाट

Khoji NCR
2023-09-26 10:41:36

रनियाला खुर्द गांव में उटावड थाना प्रभारी से मारपीट कर की लूटपाट हथीन/माथुर : गांव रनियाला खुर्द में पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर उटावड थाना प्रभारी टेक सिंह डागर पुलिस टीम के साथ पहुं

े। पुलिस स्टाफ ने झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया तो एक दर्जन आरोपियों ने थाना प्रभारी के साथ ही मारपीट कर दी, वर्दी फाड़ दी और जेब में रखे पांच हजार रुपए भी लूट लिए। उटावड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर थाना प्रभारी का मेडिकल परीक्षण कराकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी उटावड टेक सिंह डागर को 25 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रनियाला खुर्द गांव में शौकीन के साथ लड़ाई झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी टेक सिंह डागर साथी स्टाफ के दयाराम, हरीश एवं सरकारी वाहन के ड्राइवर कॉन्स्टेबल कुलदीप के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी शौकीन से घटना के बारे में जानकारी ले रहे थे। मौके पर अजीज आ गया, उसने शौकीन के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद अन्य लोग भी आ गए। सभी लोगों ने कहा कि हम आपस में तो बाद में निपट लेंगें पहले पुलिस वालों को देख लें।आरोप है कि शौकीन ने अपने हाथ में ली हुई लाठी थाना प्रभारी टेक सिंह डागर पर चलाई। थाना प्रभारी ने हाथों से बचाव किया। लाठी थाना प्रभारी की अंगुली पर लगी। हामिद उर्फ काला ने भी थाना प्रभारी पर हमला कर जांघ में लाठी मारी। आस मोहम्मद ने भी मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने थाना प्रभारी की जेब में रखे पांच हजार रुपए भी लूट लिए। थाना प्रभारी टेक सिंह डागर को पुलिस स्टाफ ने सरकारी होस्पिटल हथीन में भर्ती कराया। उटावड थाना पुलिस ने थाना प्रभारी के बयान पर अजीज, हामिद उर्फ काला, अनीश उर्फ हन्नी, आस मोहम्मद,इस्लामी, शौकीन सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी टेक सिंह डागर ने बताया कि इस मामले में सरकारी काम में बाधा डालने, लूटपाट करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शौकीन एवं हामिद को गिरफ्तार किया गया है।

Comments


Upcoming News