हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के इमामों की तनख़्वाहों में सालाना 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई लागू

Khoji NCR
2023-09-26 10:39:16

सैंकड़ों ईमामों ने मुख्यालय में लड्डू बांट कर व प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन को सम्मानित कर ख़ुशियाँ मनाईं खोजी साहून खांन गोरवाल पिछले वर्ष हरियाणा वक्फ़ बोर्ड ने हरियाणा के मुख्यमंत्री म

नोहर लाल के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद शाईन, भा.प्र.से. के नेतृत्व में हरियाणा वक्फ़ बोर्ड ने बोर्ड के ईमामों की तनख्वाहों में भारी बढोतरी की थी तथा इमदादी मस्जिदों की इमदाद में भी बढोतरी की थी। आज सदर मौलाना असरूद्दीन के नेतृत्व में सैंकड़ों ईमामों ने अंबाला मुख्यालय पहुंच कर प्रशासक चौo ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक को पगड़ी बांधकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनका, सी ई ओ श्री मोहम्मद शाईन आई ए एस तथा अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया। इमामों ने ख़ासतौर पर हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा सरकार का धन्यवाद किया तथा आभार जताया। तंजीम के सदर मौलाना असरुद्दीन ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है तथा इसकी पहल करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां इमामों को उचित वजीफा और वार्षिक वेतन मिलना बडी बात है बिना किसी प्रयास के सालाना 5% की बढ़ोतरी काबिल ए तारीफ है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल, चौधरी ज़ाकिर हुसैन व मोo शाईन का दिल की गहराईयों से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन को हरियाणा वक्फ़ बोर्ड की कमान सौंपी है वे बहुत प्रशंसनीय है क्योंकि चौधरी ज़ाकिर हुसैन से बेहतर अनुभव शायद ही किसी के पास है। उन्हें अच्छे-बुरे की पहचान है। जब से वे प्रशासक बने हैं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड बड़ी तेजी से तरक्की व विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नेतृत्व में बहुत जल्द हरियाणा वक्फ़ बोर्ड उन्नति व विकास की नई ऊंचाईयों को छूएगा। उन्होंने आज इस खुशी की मौके पर मुख्यालय पंहुचकर प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन को मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद किया है और जल्द ही तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ, हरियाणा द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ द्वारा किए गए शानदार स्वागत के लिए उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री के आशीर्वाद व नेतृत्व में संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि उनके व उनके परिवार के लिए ईमामों व उलेमाओं का ओहदा सबसे ऊपर व अव्वल है। वे हमेशा ईमामों व उलेमाओं का दिल से मान-सम्मान करते हैं। हमने पिछले वर्ष तनख्वाहों में बढोतरी करते समय जो घोषणा की थी कि ईमामों की तनख्वाहों में सालाना 5 प्रतिशत की बढोतरी की जाएगी आज उसे बिना माँगे पूरा कर दिया है इसके लिए हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के सभी ईमामों के लिए मुबारक़बाद दी और उन्होंने सभी ईमामों से हरियाणा वक्फ़ बोर्ड की तरक्की व विकास के लिए दुआओं करने की अपील की। हुसैन ने कहा कि उनके वालिद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के अथक प्रयासों से ही हरियाणा वक्फ़ बोर्ड अस्तित्व में आया था। उन्होंने वक्फ़ बोर्ड के लिए अपने जीवन के महत्वपूर्ण 14 वर्ष दिए थे। वे भी अपने वालिद मरहूम के पदचिन्हों पर चलते हुए दिन-रात हरियाणा वक्फ़ बोर्ड की तरक्की के लिए प्रयासरत हैं। हुसैन ने कहा कि अब हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के हालात तेजी से सुधर रहे हैं। सभी अधिकारी बोर्ड की तरक्की के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। उन्होंने आशा जताई कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बहुत जल्द हरियाणा वक्फ़ बोर्ड तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर वक्फ़ इंचार्ज अयाज महमूद, दीन मौo. लीगल इंचार्ज, असिस्टेंट इंजिनियर जाकिर हुसैन, अजमत खान ओ एस डी प्रशासक, इकबाल अहमद खान जोनल वक्फ़ अधिकारी, वेलफेयर ऑफिसर मुबारक खान, अब्दुल हफीज कमेटी अधिकारी, मौo आरिफ सेक्शन अधिकारी, अल्ताफ हुसैन सेक्शन अधिकारी, मौलाना असगर हुसैन, मौलाना जावेद, मौलाना नसीम, मौलाना कासिम, मौलाना स्वालिहीन, मौलाना मुबारक, मौलाना उमरदीन, मौलाना हिफजुर्रहमान, हाफिज तय्यब, हाफिज जान मौo, मौलाना अकमल, असलम, हाफिज फारूख आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News