आँगनबाड़ी केन्द्र पर महिलाओं के स्वास्थ्य व साफ सफाई को लेकर अंजु रानी प्रभारी विधानसभा पुन्हाना ने की मीटिंग चिराग़ गोयल, फिरोजपुर झिरका।मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश अध्यक्षा श
रीमती सुनीता दांगी जी के दिशा निर्देश अनुसार खानपुर घाटी आँगनबाडी में कार्यक्रम किया गया। जिसमे अंजु रानी भाजपा विशेष प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य महिला मोर्चा हरियाणा व प्रभारी विधानसभा पुन्हाना ने सभी महिलाओं को बताया कि मोटे अनाज अत्यधिक पोषक अम्ल रहित, ग्लूटेन युक्त और आहार गुणों से युक्त होते हैं, इसके अलावा बच्चों और किशोरों में कुपोषण खत्म करने में मोटे अनाज का सेवन मददगार होता है ,इसलिए भारत सरकार ने वर्ष 2023 को मिलिट्स वर्ष घोषित किया है। जिसके तहत मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस कड़ी में अंजु रानी ने महिलाओं को आँगनबाड़ी केन्द्र पर जाकर जागरूक किया। आज मोटे अनाज व स्वास्थ्य ओर साफ सफाई को लेकर भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह किस प्रकार मोटे अनाज को अपनी लाइफ में दोबारा अपनाना चाहिए और मोटे अनाज से बने हुए खाने को हमें खाना चाहिए, जिसमें बाजरे, जो , मकई से बने खाने को हमें खाना चाहिए। जिससे तन और मन दोनों तंदुरुस्त रहते हैं, जिससे हमारी लाइफ में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने महिलाओ को साफ सफाई तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में भी कहा कि जो महिलाएं को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, उन्हें अपने घर पर, अपने आसपास और अपने कार्यालय पर तथा साथ-साथ अपने स्वस्थ के बारे में भी उचित देखरेख रखनी चाहिये क्योंकि जो बहने स्वास्थ्य का ध्यान ने रखने के कारण बीमार हो जाती है, जिससे घर में बच्चों को और बाकी सभी को काफी प्रॉब्लम आती है। मीटिंग में मोनिका एएनएम, पूनम एएनएम, कविता, जकिया, मुखन देवी क्रेच वर्कर, किरण देवी , समीना हेल्पर, हरिदास , पूनम, सकीला, शकुंतला, जुम्मी, सलमा, अनिशा, रश्मीना, चंचल, इत्यादि बहुत सी बहने सम्मिलित हुई।
Comments