क्राइम ब्रांच ने साइबर अपराधों में प्रयुक्त होने वाली सिम कार्डो सहित दो आरोपियों पर कसा शिंकजा

Khoji NCR
2023-09-26 10:01:05

आरोपियों के कब्जे से फर्जी तरीके से एक्टिवेट की हुई 5 सिम कार्ड बरामद, लिए जाएंगे पुलिस रिमांड पर हथीन/माथुर : जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा चलाई गई

पराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच टीम ने साइबर अपराधों में प्रयुक्त होने वाली सिम कार्डो सहित दो आरोपियों पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि स्टाफ मे तैनात हेड कांस्टेबल श्रीचंद टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम हसनपुर चौक होडल पर मोजूद थे की मुखबर ने बतलाया कि मेवात, राजस्थान व उत्तरप्रदेश अन्य राज्यो मे साईबर अपराध हो रहे है उनमें प्रयोग हो रही अवैध तरीके से एक्टिवेट मोबाईल सिमकार्ड छौकड़वास (यू.पी.) निवासी नासिर वा आसिफ मेवात से लाकर होडल व कोसीकला उत्तरप्रदेश में सप्लाई करते हैं जो आज भी दोनो फर्जी तरीके से एक्टिवेट की हुई सिमकार्डी को मेवात से अपनी मोटरसाईकल नम्बर UP 85 CE-6386 मार्का स्पलेंडर पर सवार होकर होडल होते हुये कोसीकला (यू.पी.) की तरफ जायेंगे। सूचना पर टीम ने डबचिक मोड होडल पर नाकाबंदी की। जो करीब 30/40 मिनट बाद होडल की तरफ से एक मोटरसाईकल नम्बर UP-85-CE- 6386 पर दो नौजवान लड़के आते हुये दिखाई दिये जो सामने नाकाबंदी को देखकर अपनी मोटरसाईकल को वापिस मोडने लगे लेकिन पुलिस पार्टी ने दोनों को धर दबोचा। काबू किए गए मोटरसाईकल चालक नासिर उर्फ काला की तलाशी से 3 सिमकार्ड VI कम्पनी के मिले वा दूसरे लड़के आसिफ उपरोक्त की तलाशी से 2 सिमकार्ड VI कम्पनी के मिले बरामद सिमकार्डों के बारे मे आसिफ वा नासिर उर्फ काला उपरोक्त से पुछा तो कोई सन्तोषजनक जबाब नही दे सके। बरामद 5 सिमकार्ड एव मोटरसाईकल को कब्जा पुलिस मे लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने डिमांड पर उक्त सिम कार्डों को मेवात, राजस्थान व उत्तरप्रदेश अन्य राज्यो मे सप्लाई करना बतलाया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News