फिरोजपुर झिरका बार के वकीलों ने रखा वर्क सस्पेंड।

Khoji NCR
2023-09-26 09:59:50

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। झिरका बार एसोसिएशन के प्रधान मुसर्रत अली ख़ान एडवोकेट ने बार काउंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के आह्वान पर एक मीटिंग बार रूम में रखी। जिसकी अध्यक्षता झिरका ब

र के प्रधान मुसर्रत अली ख़ान एडवोकेट ने की। जिसमें बार के सभी अधिवक्ताओं ने अदालत में वर्क सस्पेंड रखने का फ़ैसला लिया।मंगलवार को झिरका बार के सभी वकील अदालत के कामकाज से नदारद रहे।पेशी पर आए हुए मुवक्किलों की आगामी तारीख़ प्रॉक्सी काउंसिल एडवोकेट मुमताज़ बदरपुर और एडवोकेट मोहित बेंसला ने लगवाई। पंजाब के मुक्तसर साहिब के एक वक़ील से अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा ने पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशन को मंगलवार से अनिश्चितक़ालीन हड़ताल का आह्वान किया इसलिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी बारों ने हड़ताल की और पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में भी वकीलों ने हड़ताल की। मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक वकील सहित कुछ लोगों एक झूठा मुक़दमा दर्ज किया है आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में रखकर वकील को बुरी तरह से प्रताड़ित किया है। पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ के वकीलों का एक दल पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलेगा और सभी वकीलों ने तय किया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएँगी तब तक पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ के सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे। झिरका बार के प्रधान मुसर्रत अली ख़ान ने कहा कि आरोपी पुलिस वालों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया जाए और पीड़ित वकील के ख़िलाफ़ दर्ज मुक़दमे को रद्द किया जाए और इस पूरे मामले की जाँच पंजाब के बाहर की पुलिस के किसी उच्च अधिकारी से कराई जाए। इस मोके पर बार के पूर्व प्रधान मोहन गोयल,पूर्व प्रधान राजकुमार गुप्ता,पूर्व प्रधान हारून नगीना,पूर्व प्रधान अय्यूब ख़ान,पूर्व प्रधान प्रमोद माहेश्वरी,धर्मेंद्र यादव,मुकेश गोयल,हाशिम ख़ान,इसराक अहमद,बार के जॉइंट सेक्रेट्री रिज़वान रहिश अहमद,वहाब ख़ान,अख़्तर हुसैन,मुस्तफ़ा रानिका,मुबीन नावली,वारिस ख़ान,मनोज क़ुमार,श्यामलाल सैनी,मुमताज़ बदरपुर,उपप्रधान मानसिंह सैनी,आसिफ़ ख़ान,तोहिद अहमद, आफ़ताब बेसर,ख़ुर्शीद अहमद,अल्ताफ़,जुनेद,तोफ़िक़, तरुण हंस,मुस्तफ़ा भोंड,उमेश,ज़ावेद, सहित बार के काफ़ी अधिवक्ता मोजूद रहे।

Comments


Upcoming News