तावडू की गलियों वर्षा के चलते जल मग्न, विकास का ढिंढोरा पीट रहा प्रशासन।

Khoji NCR
2021-01-03 11:23:18

तावडू, : शहर व क्षेत्र में रविवार प्रात: हुई वर्षा के चलते जहां गलियों में जल भराव हो गया वहीं किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आई। शहर की सभी वार्ड की गलियों में चिकड के साथ-साथ सीवरेज के

मैनहॉल ओवरफ्लों हो गए। जिस कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों को सामना करना पडा। जिससे शहर के विकास कार्यों की पोल खुल कर रह गई और कई वर्षों से टूटी पडी गलियों में लोगों को बडी मुशिकल से नितलते देखा गया। शहरवासी रामनारायण, महेश कुमार, राजेश शर्मा, भागीरथ, महोनर लाल, कृष्ण कुमार, रहीम खां, अबदुल आदि ने बताया कि मात्र हल्की बूंदा-बांदी से शहर की सभी गलियां जो पिछले गई वर्षों से खुदी हुई हैं उनमे कीचड व जल भराव हो गया। जिस कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। वहीं कुछ गांवों में हुई ओलावृष्टि से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आई। कुछ गावों में हुई ओलावृष्टि से सरसों की फसल में काफी नुकसान का अंदेशा है।

Comments


Upcoming News