श्री रामलीला मेला कमेटी ने किया ध्वजा-पूजन। 8 से शुरू होंगी रामलीला शुरू। पुन्हाना, कृष्ण आर्य शहर की बेहद प्राचीन व ऐतिहासिक श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बीते सोमवार की रात्रि ध्वजा प
ूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजकुमार गोयल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगरपालिका प्रधान पुत्र राहुल सिंगला व पार्षद रवि साहू, खेमचंद सैनी, योगेंद्र पंडित मौजूद रहे। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने ध्वजा पूजन कर रामलीला की कार्यवाही शुरू कर दी। श्री रामलीला कमेटी के सदस्य व सलाहकार भगवत सैनी ने बताया कि पुन्हाना में बीते लगभग 80 वर्ष से लगातार रामलीलाओं का आयोजन किया जा रहा है। यहां की रामलीला में शहर के ही स्थानीय कलाकार महीने भर मेहनत कर विभिन्न किरदार निभाते हैं। रामलीलाओं को देखने इलाके के हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग दूर दूर से आते हैं। रामलीला कमेटी के सदस्य भगवत सैनी ने बताया कि ध्वजा पूजन के संपन्न होने के बाद रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों की तालीम शुरू कर दी जाती है। और मंच व अन्य तैयारियां भी शुरू कर दी जाती हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पुनहाना शहर में 8 अक्टूबर से रामलीलाओं का भव्य मंचन शुरू होगा। इस अवसर पर नथिया देवी अखंड आश्रम के महंत भोलेनाथ, शेर सिंह सैनी, उमेश सैनी, तरुण सिकरैया, रामलीला कमेटी के प्रधान मदन लाल, हीरालाल, सन्नी सहित अनेक कलाकार मौजूद थे।
Comments