भैरो मंदिर प्रांगण में किया गया पूर्ण आहुति यज्ञ एवं भंडारे प्रसाद का आयोजन

Khoji NCR
2023-09-26 08:16:08

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन के उपरांत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार सुबह आठ बजे भैरो मंदिर समिति के सौजन

य से पूर्ण होती यज्ञ एवं भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथावाचक आचार्य गौरव शास्त्री ने वैदिक दिव्या मंत्रों उच्चारण से यज्ञ का शुभारंभ किया और हवन में उपस्थित चारों यजमानों सहित अन्य लोगों ने भी वैदिक मंत्रों के साथ दिव्या जड़ी बूटियां से युक्त सामग्री हवन कुंड में आहुति रुप में प्रदान की और परमपिता परमेश्वर से सुख समृद्धि एवं खुशहाल जीवन व्यतीत करने कामना की। हवन समाप्ति के बाद भगवान श्री गणेश एवं श्री हरि विष्णु की आरती की गई और समस्त धर्म प्रेमियों में प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत दोपहर बारह बजे भैरो मंदिर समिति द्वारा आयोजित भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के ब्राह्मणों एवं कन्याओं को भोजन करने के उपरांत हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी महिलाएं पुरुषों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और भंडारे प्रसाद का आनंद उठाया। इस मौके पर अधिवक्ता सर्वेश सिंघला, विकास कुमार गुप्ता, सुदर्शन शर्मा, राधेश्याम खंडेलवाल, रत्नलाल गोयल, मनोहर, टिक्कम चंद सैनी सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News