एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दी जानकारी धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन के लिए जिला के नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र सहित जिला के सभी खंडों में मंगलवार 2
6 सितंबर से शुक्रवार 29 सितंबर तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंप में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि से संबंधित सत्यापन का कार्य किया जाएगा ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परेशान न होना पड़े। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैंप के दौरान सभी टीम लीडर की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारी सुचारु रुप से टीम लीडर के लिए स्कूल कंप्यूटर की व्यवस्था सहित कंप्यूटर टीचर्स व लैब असिस्टेंट की ड्यूटी टीम लीडर के साथ लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जेड क्रीम व एफसीपी को निर्देश दिए कि कैंप के दौरान कोई भी तकनीकी समस्या आने पर उसका समाधान तुरंत प्रभाव से करना सुनिश्चित करें एवं की निगरानी अच्छी तरह से करें ताकि आमजन को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि डी क्रीम जिला मुख्यालय के कन्ट्रोल सेन्टर 01274-225249 से कैंप की निगरानी करेंगे। इस कैंप के दौरान कंप्यूटर डाटा एंट्री आपरेटर भी डी क्रीम के साथ जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिलेभर में आयोजित होने वाले कैंपों में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, इसके तहत शत प्रतिशत परिवार कवर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक पीपीपी में जन्मतिथि सत्यापन कराने से वंचित ना रहे। कैंप से पूर्व गांव में मुनादी करवाई जाए ताकि कोई भी परिवार पीपीपी में जन्म तिथि सत्यापन कराने से वंचित न रहे। कैंप में बिजली और इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाए। उन्होंने नागरिकों से इन कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।
Comments