प्रत्येक देशवासी को भावनात्मक रूप से एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही अमृत कलश यात्रा

Khoji NCR
2023-09-25 12:08:09

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के वीर शहीदों और वीरांगनाओं के सम्मान में जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ढोल-नगाड़ो

व गाजे-बाजे के साथ ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है जो प्रत्येक देशवासी के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए उन्हें भावनात्मक रूप से एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अमृत कलश यात्रा जिला में सभी गांवों तथा शहर में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ निकाली जा रही है। डीसी ने कहा कि ‘अमृत कलश यात्रा’ के तहत हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक अमृत कलश के लिए ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ रेवाड़ी जिला के हर गांव-हर घर से मिट्टी व चावल एकत्रित किए जाएंगे। इसी प्रकार के कार्यक्रम नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र व शहर में भी आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को नगर परिषद की ओर से शहर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकालकर घर-घर से माटी व चावल एकत्रित किए गए। वहीं दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल की देखरेख में जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायत सुनारिया में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली गई। अमृत कलशों की मिट्टी से की जाएगी अमृत वाटिका व स्मारक की स्थापना रू डीसी ने 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खंड, नगर पालिका, नगर परिषद स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर एकत्रित की गई मिट्टी को मिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सभी खंडों व शहरी निकायों से कलशों को हरियाणा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ‘अमृत कलश यात्रा’ के दौरान सभी खंडों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हर घर से अमृत कलशों में मिट्टी और चावल एकत्र किए जा रहे है, जिससे कर्तव्य पथ इंडिया गेट पर अमृत वाटिका तथा आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक की स्थापना की जाएगी।

Comments


Upcoming News