परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटो मोड में बन रही वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन: मंत्री ओमप्रकाश

Khoji NCR
2023-09-25 12:07:09

लाभार्थियों को वितरित किए विभिन्न योजनाओं के चैक धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्

व में हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित कर रही है। प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर नजर आने लगा है। सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत वृद्धजनों व दिव्यांगजनों की घर बैठे बिठाए स्वतरू ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनाई जा रही है। राज्यमंत्री ओमप्रकाश सोमवार को शहर के लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही डा. भीम राव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना, डा. भीम राव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभार्थियों को निर्धारित राशि के चौक वितरित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान डा. भीम राव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 64 लाभार्थियों को 51 लाख 20 हजार रुपए, मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह शगुन योजना के तहत एक लाभार्थी को 2.50 लाख रुपए, डा. भीम राव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 2287 लाभार्थियों 1 करोड़, 73 लाख 33 हजार रुपए तथा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 570 लाभार्थियों को 3 करोड़ 2 लाख 10 हजार रुपए का लाभ दिया जा चुका है। इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी आमजन को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ के वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से लोगों से संवाद करें और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, सहायक प्रदीप यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News