आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जाए त्वरित समाधान: राव इंद्रजीत सिंह

Khoji NCR
2023-09-25 12:06:36

आमजन की समस्याएं सुनीं धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। सोमवार को केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह न रामपुरा हाउस में आमजन की बिजली, पेयजल सहित अन

य समस्याएं सुनते अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य में में किसी प्रकार की परेशानी न आए इसलिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध बिजली व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत करते हुए आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनहित से जुड़ी अनेक समस्याओं का मौके पर समाधान करने के साथ ही अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एम्स किसान समिति माजरा के पदाधिकारियों ने सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिलकर भालखी-माजरा एम्स के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण व आसपास के लोग प्रधानमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनकी राह देख रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने एम्स किसान समिति माजरा व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एम्स से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवंबर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रेवाड़ी में आगमन होगा और उनके करकमलों से एम्स का शिलान्यास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स का निर्माण होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतरीन एवं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में एम्स के बनने से जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। इस अवसर पर जगदीश यादव, जीतू चेयरमैन, रविंद्र सरपंच माजरा, यशु चेयरमैन, नरेंद्र शास्त्री, दिलबाग सिंह, मनजीत उपप्रधान, नरसी प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News