*दुष्यंत की नीति की बदौलत एचटेट अभ्यर्थियों ने दी गृह क्षेत्र में परीक्षा:जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन*

Khoji NCR
2021-01-03 10:45:33

समय व रूपये की बचत के साथ सुरक्षित तरीक़े से संपन्न हुई परीक्षा* *मेवात में भी शनिवार को 4 व रविवार को 9 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सपंन्न* विधानसभा चुनाव के समय में वर्तमान उपमुख्यमंत्री दुष्य

त चौटाला ने हरियाणा के युवाओं को यह वादा किया था कि सरकार बनने पर एचटेट परीक्षाएं परीक्षार्थियों के गृह क्षेत्र में कराई जाएंगी। हुआ भी यही, इस बार एचटेट परीक्षाओ के केंद्र,प्रदेश भर में अभ्यर्थियों के लिए उनके गृह क्षेत्र में ही बनाए गये। इससे बेफिजूल खर्चे और समय की बचत के साथ-साथ अभ्यर्थी सुरक्षित भी रहे।तैयारी के लिए भी अधिक समय मिला।यह बात मेवात जेजेपी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने एचटेट परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर खुशी जताते हुए कही। एडवोकेट जिला प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि हरियाणा में व्यापक पैमाने पर अभूतपूर्व प्रबन्धों के चलते शनिवार व रविवार को अध्यापक पात्रता की परीक्षा निर्विघ्न व नकल-रहित सफलतापूर्वक संचालित हुई। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में लेवल-3 की परीक्षा 279 परीक्षा केन्द्रों पर व 3 जनवरी को प्रात: कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) 351 परीक्षा केंद्रों पर तथा सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की 259 परीक्षा केंद्रों पर लाखो अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए।उन्होंने बताया कि मेवात में भी शनिवार को 4 व रविवार को 9 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सपंन्न हुई।सबसे बड़ी खुशी की बात यह रही कि सर्दी के समय में परीक्षार्थियों ने अपने गृह क्षेत्र में ही परीक्षाएं दी। इस बात से सभी अभ्यार्थियों को काफी राहत मिली तथा इसके लिए ज्यादातर परीक्षार्थी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीति और नियत की सराहना व प्रशंसा करते नजर आए। शिक्षा बोर्ड, स्थानीय शासन-प्रशासन द्वारा भी अच्छी व्यवस्थाएं व सुविधाएं की गई।अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश से पहले प्रथम चरण में उसकी मैटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई है और उसके बाद बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से अभ्यर्थियों की बाई आँख की स्क्रीनिंग करने के बाद तीसरे चरण में उनके कागजात जांचे गए हैं।सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी करवायी गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर व सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था की गई थी।

Comments


Upcoming News