युवाओं को मिल रही पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां : मूलचंद शर्मा

Khoji NCR
2023-09-25 11:12:10

-मंत्री ने कहा, नूंह जिला में हुआ अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास फिरोजपुर झिरका, नूंह, 25 सितंबर- परिवहन मंत्री एवं खनन मंत्री हरियाणा मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना खर्ची-पर

ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं, जिसकी बदौलत नूंह जिला के करीब एक हजार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। अब नौकरी पाने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने बच्चों को शिक्षा अच्छी दिलाओ, ताकि वह अपनी योग्यता से बलबूते स्वयं ही नौकरी प्राप्त कर सके। पूरे हरियाणा में अब युवाओं को नौकरियां पारदर्शी तरीके से मिल रही हैं। परिवहन मंत्री सोमवार को विधानसभा क्षेत्र फिरोजपुर झिरका के गांव हिरवाड़ी, अखनाका, कोलगांव, फिरोजपुर झिरका ग्रामीण व मल्हाका में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों के राशन कार्ड, बुढ़ापा पैंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का स्वत: ही सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान व चिरायु योजना में गांव हिरवाड़ी में 1559, गांव अखनाका में 1037, फिरोजपुर झिरका ग्रामीण में 132, मल्हाका में 770 लाभपात्र हैं और अब ये लाभपात्र सालाना 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं। विभिन्न पैंशन योजनाओं के तहत गांव हिरवाड़ी में 371, अखनाका में 174, फिरोजपुर झिरका ग्रामीण में पांच व मल्हाका में 173 लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है। जिला की जनता को बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने नूंह में पानी पहुंचाने का काम किया है। नूंह की अन्य जिलों से क्रेटिविटी बहुत अच्छी बनाई है। सरकार ने दिल्ली से मुम्बई तक 10 लेन का एक्सप्रेस-वे, जोकि नूंह मेवात के क्षेत्र से गुजरता है, बनाया है और ऐसा एक्सप्रेस-वे सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी स्वयं जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत गांवों में पहुंचकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड किया जाता है तथा संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए भेजा जाता है। जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति का योजनाओं का लाभ पहुंचे और लोगों की समस्याओं को समाधान उनके गांव में आकर किया जाए। उन्होंने सभी गांवों में सरपंच की मार्फत एक मांग-पत्र भी लिया और आश्वासन दिया कि इस मांग-पत्र के अनुसार प्रत्येक फिजीबल मांग को जरूर पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस अवसर सड़क, रास्ते, गलियां, पानी, चौपाल निर्माण, स्कूल की चारदीवारी की मरम्मत संबंधी मांगे रखी, मंत्री ने इन सभी मांगाों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, चेयरमैन नगर पालिका मनीष जैन, एसडीएम डा. चिनार चहल, डीएसपी सतीश कुमार, पूर्व विधायक नसीम अहमद, गांव हिरवाड़ी की सरपंच अफसाना, अखनाका के सरपंच मोहम्मद सलीम , मल्हाका की सरपंच तस्लीमा, फिरोजपुर झिरका ग्रामीण के सरपंच सोहराब उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News