खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा 2074 संबंधित ए आई यू टी यू सी की सैकड़ों कार्यकर्ता आज अपने अपने कार्यस्थलों पर परिवारजनों के साथ मिलकर न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर आ
्दोलन में उतरी और वही पर धरने-प्रदर्शन किये जिसमे परिवार के बच्चे और अन्य नागरिक भी शामिल हुए। आशा कार्यकर्ता यूनियन ने कहा कि 11 अगस्त से चलाए जा रहे विभिन्न चरणों के आंदोलनों से मिशन डायरेक्टर हरियाणा ने 13 सितंबर को हुई वार्ता से कुछ मांगों को स्वीकृत कर लिया गया है । परंतु अभी तक मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। आशा कर्मियों की आशा पर पानी फिरते देख ,आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा रजिस्टर्ड 2074 संबंधित ए आई यू टी यू सी ने न्यूनतम वेतन 26000/ प्रति माह करने की एक मांग को लेकर विरोध का प्रभावी और शानदार तरीका अपनाया । प्रत्येक आशा कर्मी ने अपने परिवार जन , बच्चो के साथ ,जन सहयोग के साथ अपने अपने कार्यस्थल पर पूरे जिला में धरना आयोजित किया और धरने की फोटो सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेज दी। आज का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश व्यापी था। रेवाड़ी जिला में लगभग 160 से ज्यादा विभिन्न गांवों शहरों और सब सेन्टरो पर आशा कार्यकर्ताओं ने इस तरह के जोरदार धरने प्रदर्शन आयोजित किए गए। वही आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 सितंबर को शाम 3 बजे आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा को आशा कर्मियों की मांगों पर बातचीत के लिए आमंत्रित भी कर लिया गया । इस आशय का एक पत्र इ-मेल से कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट को भेजा गया है। इसलिए आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा का एक प्रतिनिधि मंडल ए आई यू टी यू सी के राज्य प्रधान कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट की अगुवाई में दिल्ली जाकर मांगों को केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के सामने रखेगा। आशा कार्यकर्ता यूनियन की सचिव संतोष देवी ने बताया कि 13 सितंबर को एम डी पंचकुला से वार्ता करके गतिरोध टूट गया था और अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एन एच एम विभाग द्वारा आमंत्रित करने से भरोसा बना है कि आशा कर्मियों की मांगे मानने का रास्ता खुलेगा। परंतु आशा कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा 2074 का आंदोलन मांगे मानने तक जारी रहेगा। मीरपुर, गुरावड़ा,खोल , नाहड़, व बावल सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले ज्यादातर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने आज के धरने प्रदर्शनों में भारी उत्साह और जोश खरोश से भाग लिया।
Comments