मादक पदार्थ ससहित एक तस्कर गिरफ्तार, 29.70 ग्राम स्मैक बरामद होडल, डोरीलाल गोला जिला पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए
हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल होडल ने एक तस्कर को लाखों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ (स्मैक)सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि दिनाक 24 सितम्बर उनकी टीम में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु डबचिक मोड होडल पर मौजुद थे। जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सुमित निवासी मकान नम्बर-H8 थाटीपुर कालोनी ग्वालियर (एमपी) जो नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है। जिसके पास नशीला पदार्थ है जो आज होडल व पलवल मे स्मैक सप्लाई करने के लिए आया है। जो रेलवे रोड होडल से हसनपुर चौक होडल की तरफ आएगा। सूचना के आधार पर टीम ने बिना किसी देरी के रेलवे मोड होडल पर नाकाबंदी शुरू जो कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो सामने नाकांबदी को देखकर वापिस मोडकर तेज-2 कदमो से चलने लगा, लेकिन पुलिस पार्टी ने मुस्तादी दिखाते हुए युवक को काबु कर लिया। पुलिस ने काबू किए गए युवक सुमित की राजपत्रित अधिकारी रियाज अहमद उपमण्डल अभियन्ता सिचाई विभाग पलवल के समक्ष तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक पन्नी के अन्दर नशीला पदार्थ 29.70 ग्राम स्मैक मिली। बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में मामला दर्ज कर लिया है।
Comments