गड्ढा खोदकर राम नाम के ध्वज को गाड़कर सकुशल रामलीला करने की परमात्मा से की कामना चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: आगामी रामलीला मंजन को लेकर सोमवार सुबह दस बजे श्री रामलीला कमेटी क्लब के लोगों ने
श्री रामलीला रंगमंच पर भूमि पूजन कार्यक्रम रखा। इसी कड़ी में पुजारी गुरु दयाल शर्मा ने मंत्रोंच्चारण कर संकट मोचन हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की गई ताकि उनकी छत्रछाया में रामलीला भली प्रकार से सफल हो सके। इसके अलावा उन्होंने कला संस्कृति की देवी माता सरस्वती की भी पूजा अर्चना की और मंच पर उपस्थित समस्त कलाकारों ने अपने-अपने रोलों को गंभीरता से लेते हुए उनके अभिनय सफल होने की कामना की। इसके उपरांत पुजारी ने समस्त कलाकारों एवं सलाहकारों को तिलक किया और कलवा डोरा का रक्षा सूत्र बांधकर परमपिता परमात्मा से यह कामना की गई की राम नाम के ध्वज तले होने वाली रामलीला में किसी भी प्रकार की विघ्न बाधा उत्पन्न ना हो सके। इसके उपरांत मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों ने बड़े लक्कड़ की बाली में राम नाम का ध्वज बांधकर मंच के किनारे गड्ढा खोदकर भगवान रामचंद्र के गगनभेदी जयकारों के साथ ध्वज को भूमि गाड़ दिया गया और इसके उपरांत सभी लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के प्रधान राजकुमार चुटानी, सुभाष सर्राफ गोयल,प्रधान विपिन गर्ग, वेद हंस, रतनलाल गोयल, सचिन मंगला, महेश गर्ग, नरेश गर्ग, पवन गर्ग, विजेंद्र कुमार, इंदरगढ़ गुर्जर, रामचंद्र, भूषण गोयल, अंशुल गोयल, सुभम सेन, संजय सैनी सहित काफी संख्या में श्री रामलीला कमेटी के कलाकार एवं कार्यकारिणी समिति के लोग मौजूद रहे।
Comments