आरोपी को पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे हथीन/माथुर : हथीन थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्श
में पलवल पुलिस महिलाओं के प्रति अपराध पर पूरी तरह से गंभीर होते हुए अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में उन्होंने बहला फुसला कर भगा ले जाने मामले में 24 घंटों के भीतर लड़की को बरामद करते हुए आरोपी भी गिरफ्तार किया है। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार दिनांक 22 सितंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि रात के समय वह और उसके परिवार के लोग घर में सो रहे थे। उसी दौरान रात के करीब साढ़े दस बजे पड़ोस में रहने वाला युवक छत्त के रास्ते उनके घर में आया। वह उसकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण करके ले जाने लगा। पैरों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी नींद से जाग गए और उनका पीछा किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका, बल्कि उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी हुई मिली। शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत आरोपी के खिलाफ आईपीसी एवं संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए 24 घंटों के भीतर ही आरोपी को धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की, साथ ही लड़की को भी बरामद किया गया। मामले में आरोपी को पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने आरोपी को बंद करागार के सादर आदेश फरमाए।
Comments