शहर के वार्ड नंबर पांच के निवासियों ने उपमंडल अधिकारी ना0 से लगाई गुहार। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। शहर के वार्ड नंबर पांच की दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने उप मंडल अधिकारी ना0 से पशु पैठ
में डाली जा रही गंदगी और मृतक पशुओं के अवशेषों की डाले जाने पर रोक लगाने की मांग की है। वार्ड वासियों का कहना है । उक्त स्थान पर पशु मेले का आयोजन किया जाता है जहां बीमार पशुओं के मारे जाने पर उन्हें वहीं छोड़ दिया जाता है जिसके चलते सारे दिन गंदगी का वातावरण बना रहता है । मृतक मवेशियों की बदबू के चलते वार्ड वासियों का घरों में रहना दुर्भर हो गया है । इसके अलावा लगातार मक्खी, मच्छरों का जमावड़ा होने के चलते संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा वार्ड में मंडरा रहा है। वार्ड नंबर पांच की तनीषा, पदमचंद गर्ग, नरेश कुमार, सरोज, सुमन, सुनीता, कविता ,राजवती, श्यामलाल, राकेश ,जगदीश, मानसिंह ,नीरज सैनी, आरती, पिंकी, ओमवती ,सूरज राम, हाशिम, सीमा आदि का कहना है कि सारे शहर के नालों की गंदगी और कूड़ा कचरा यहां डाला जाता है। जिसके चलते सारे दिन आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है और मृतक पशुओं के अवशेष सिढ़ने के चलते, सारे दिन बदबू का वातावरण होने से वार्ड के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वार्ड नंबर 5 के लोगों की शिकायत उन्हें मिल गई है शिकायत को नगर पालिका के अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया गया है जल्द ही नगर पालिका अधिकारियों द्वारा गंदगी से निजात दिलाई जाएगी । डॉ चिनार चहल, एसडीएम ,फिरोजपुर झिरका।
Comments