सिविल सर्जन टीम ने बस स्टैंड पर किया लोगों का कोरोना टेस्ट।

Khoji NCR
2021-01-03 10:24:02

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- सिविल सर्जन टीम ने कई सार्वजनिक जगहों तथा बस स्टैंड के अंदर लोगों का कोरोना टेस्टिंग किया गया, कोरोना से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम ने आवागमन

रने वाले सभी यात्रियों के कोरोना टेस्ट करने से पहले उनका नाम रजिस्टर में लिखा गया और लोगों का टेस्टिंग कर आरटी पीसीआर सैंपल लिया गया। वही ड्यूटी पर मुस्तैद एसएमओ रवि साहू ने बताया कि हमने सभी लोगों का टेस्टिंग करके आरटी पीसीआर सैंपल ले लिया है और उन सभी सैंपलों को ऑल आँँफिया मांडी खेड़ा हॉस्पिटल भेज दिए गए हैं 2 दिन पश्चात शहीद हसन खां मेवाती(नलहड़) कॉलेज से लोगों की रिपोर्ट तलब की जाएगी, जिसमें लोगों के टोटल 216 आरटी पीसीआर सैंपल लिये गये है और सभी सैंपल को लैब में भेज दिए हैं,कुछ लोग अपना कोरोना टेस्टिंग कराने से कतरा रहे हैं लोगों को अपनी स्वास्थ्य की जिम्मेदारी समझते हुए अपना कोरोना टेस्टिंग कराने में हमारी इस मुहिम मैं हमारी मदद करें इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है, क्योंकि हमारा मकसद कोविड-19 के संक्रमण से लड़ना है और यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक यह जड़ से खत्म ना हो जाए। इस मौके पर सनाउल्लाह लैब टेक्नीशियन,दीपक लैब टेक्नीशियन,राजेश लैब टेक्नशियन सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News