बारिश की हल्की बूंदों से किसानों के चेहरों पर झलकी खुशी।

Khoji NCR
2021-01-03 10:22:18

बढ़ती ठंड के सितम से घर में ही रहे लोग। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- बारिश की हल्की बूंदों से किसानों के चेहरे पर खुशी है।देर रात से ही लगातार बारिश होने सर्दी मैं भी इजाफा हुआ है जिसके कारण लोग

जल्दी से अपने घरों से बाहर नही निकल बार रहे हैं,और शहर के मुख्य बाजार महावीर मार्ग व लालकुआं चौक पर लोगों की कोई खास भीड़ नजर नही आई,भीषण ठण्ड के सितम से धुंध और कोहरे से बादल छाह गये है ठण्ड से बचने के लिये लोगों ने अपने घरों मैं हीटर जलाकर शर्दी से बचने के लिये गर्मी ले रहे है। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे लकड़ी की आंच जलाकर अलाव लेते नजर आ रहे हैं ठण्ड की बजह से रोडवेज की बसे देर से चलने पर लोगों की यात्रा मैं भी फर्क पड़ा है,नूंह में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा। अचानक दोपहर 1:00 बजे तेज बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे खिले नजर आए, जिसमें छबील पटेल, मजीद,कासम,रमजान ने बताया कि सरसों पर गेंहू की अगैती फसल तथा सब्जी की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खुशी है। सब्जी उत्पादक किसान भी बारिश को वरदान मान रहे हैं। वहीं बारिश होने से वायु प्रदूषण में भी कमी दर्ज की गई। फोटो कैप्शन।- बरसात के कारण आसमान में छाये कोहरे।

Comments


Upcoming News