बीजेपी के शांति मार्च पर भारी पड़ा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Khoji NCR
2023-09-24 08:19:25

होडल, डोरीलाल गोला रविवार को बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ निकाला गया शांति मार्च पूरी तरह से विफल साबित हुआ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक

्ष के निवास पर मौजूद कार्यकर्ताओं के हुजूम व पुलिस बल को देख बीजेपी कार्यकर्ताओं को मायूस होकर वहां से लौटना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य देवेश कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकालकर सांसद रमेश बिधूड़ी का पुतला फूका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां बीजेपी के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पार्टी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने निंदा की और रविवार को प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शांति मार्च निकाला और निर्णय लिया की प्रदेश अध्यक्ष के निवास के बाहर एकत्रित होकर प्रदेश अध्यक्ष को सद्बुद्धि देने के लिए शांति पाठ करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित होकर हसनपुर चौक से पैदल मार्च निकलते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के निवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस बल व कांग्रेस कार्यकर्ता के हुजूम को देख निवास पर रुकने के बजाए सीधे ही निकल गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं के निकलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध जुलूस निकाला और नेशनल हाईवे स्थित रेलवे रोड पर पहुंचकर सांसद रमेश बिधूड़ी का पुतला फूका। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य देवेश कुमार ने कहा कि बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने जो संसद में जो बयान दिया था उससे पूरे देश में के अंदर रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा की इस बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी भी सांसद का साथ दे रही है। इसके अलावा महिलाओ को जो आरक्षण देने का कानून पास हुआ है वह भी जरूरतमंद महिलाओ को देने के बजाय कुछ महिलाओ के हक में है। देवेश कुमार ने कहा बीजेपी के सांसद ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और कर महिला के परिजनों ने विरोध जताया तो उक्त विधायक ने उन्हें गायब करा दिया। उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार में हर वर्ग दुखी है और बढ़ती महंगाई व बिगड़ती कानून व्यवस्था से लोगो का इस सरकार से विश्वास उठ चुका है। देवेश कुमार ने कहा की आज बीजेपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की एक सच्ची टिप्पणी पर बौखला गई है जबकि हमारी देहाती भाषा में यह शब्द आम बात है। बीजेपी सरकार सांसद रमेश बिधूड़ी के अभद्र बयान को छुपाने के लिए लोगों का रुख दूसरी ओर मोड़ने के चक्कर में है, लेकिन जनता सब जानती है की कोन सी पार्टी उनके हक में है और कोन सी उनके खिलाफ। इस मौके पर कांग्रेस के सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments


Upcoming News