-8 साल से फरार चल रहा था एक हजार रुपए का इनामी बदमाश हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ के एएसआई हकीमुद्दीन के नेतृत्व वाली टीम उट
ावड मोड पर बराए क्राइम गस्त पड़ताल पर मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राजस्थान पुलिस का एक भगौड़ा आरोपी उटावड निवासी सद्दाम पुत्र मम्मन मलाई गांव के निकट होडल-नूंह रोड़ अलावलपुर मोड पर खडा है। जिस सूचना पर एएसआई हकीमुद्दीन ने अविलंब टीम के साथ बताए गए स्थान पर जाकर दबिश दी तो एक युवक पुलिस पार्टी को मलाई गांव की तरफ तेज कदमों से चलने लगा। जिसे दौड़कर काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सद्दाम पुत्र मम्मन निवासी उटावड बताया। जिसे काबू कर जब उसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि काबू किए गए आरोपी के खिलाफ राजस्थान के जिला भिवाड़ी अंतर्गत थाना बहरोड़ में दिनांक 28 अक्टूबर 2015 मुकदमा नंबर 713 अंडर सेक्शन 147, 148, 149, 341, 365, 382, 395 आईपीसी के तहत दर्ज है। जिसे अदालत द्वारा भगौड़ा घोषित किया हुआ है और राजस्थान पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर इस संदर्भ में संबंधित थाना बहरोड़ पुलिस को अवगत करा दिया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। राजस्थान की बहरोड़ थाना पुलिस आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई है।
Comments