*जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा बावल सेक्टर-6 स्थित एजी इंडस्ट्रीज में नशा, साइबर फ्रॉड एवं महिला सुरक्षा बारे जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

Khoji NCR
2023-09-23 10:40:21

खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा शुक्रवार को बावल सेक्टर-6 स्थित एजी इंडस्ट्रीज में नशा, साइबर फ्रॉड एवं महिला सुरक्षा बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्

म में पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन भा.पु.से.ने बतौर मुख्य अथिति की शिरकत। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री दीपक सहारन ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। पुलिस विभाग द्वारा जिला को नशा मुक्त करने हेतू अथक प्रयास किए जा रहे है और नशा तस्करों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले युवाओं को भी मुख्य धारा में लाने की जरूरत है और इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि नशे का व्यापार करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जो इस सम्बन्ध में आप सूचना हरियाणा पुलिस द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 9050891508 पर दे सकते है। या मुझे मेरे मोबाइल नंबर 7056666100 पर व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा और सूचना पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगो को साइबर ठगी से बचने के लिए भी जागरूक किया। और कहा कि आप सभी साइबर अपराधों से स्वयं को दूर रखे व सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से फ्रैंड व फोलो रिकवेस्ट एसैप्ट ना करे, अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दे। किसी भी साईबर अपराध के घटित होने की सूरत मे तुरन्त प्रभाव से हैल्पलाईन नं0 1930 पर काल करे या पुलिस की साइबर क्राइम की वेबसाइट http://www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके आलावा साईबर अपराध से निपटने के लिए जिले में अलग से साईबर थाना खोला गया है व जिले के सभी थानों में भी साइबर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा बारे जानकारी देते हुए कहा की महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। महिलाओं को घरेलू हिंसा, लिंग भेद और महिला उत्पीड़न आदि सभी परेशानियों को झेलना पड़ता है, लेकिन अगर महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो वह किसी भी प्रताड़ना को सहने से पहले उसके खिलाफ अपनी आवाज उठा सकती हैं। अगर किसी महिला से उसके ऑफिस में या किसी भी कार्यस्थल पर शारीरिक उत्पीड़न या यौन उत्पीड़न होता हे तो आरोपी के खिलाफ डायल 112 पर कॉल करके जानकारी दे पुलिस द्वारा सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रबंधक अफसर थाना कसोला निरीक्षक मनोज कुमार, एजी इंडस्ट्रीज के एमडी अर्जुन आनन्द, कार्यकारी निदेशक राकेश समा, सिविल सर्जन डॉ.सुरेंद्र यादव व सीएलजी कमेटी के चेयरमैन सुनील भार्गव के अलावा कंपनी के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

Comments


Upcoming News