खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान शुरू किया हुआ है। 90 विधानसभा क्षेत्रों में यह अभियान बड़े जोर शोर से चल रहा है। लगभग ढाई लाख आप कार्यकर्ताओं क�
�� सेना इस अभियान के जरिए लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवा रही है, ताकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का सुशासन स्थापित किया जा सके। इस परिवार जोड़ो अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। यह शब्द आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने परिवार जोड़ो अभियान में जनसंपर्क के दौरान कहे। रंजीत उप्पल ने कहा कि जनता भारी दबाव में है, क्योंकि उनके घर में ना तो रोजगार है ना आय का कोई पर्याप्त साधन है और इलाज के लिए भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। सरकारी स्कूलों में सुविधा नहीं पढ़ाई नहीं, अस्पतालों में दवाई नहीं, क्षेत्र में सफाई नहीं, ऊपर से भारी भरकम बिजली के बिल, पानी के बिल, टैक्सों की मार, महंगाई, जनता अब और नहीं सह सकती। अब तो बस चुनाव का इंतजार है कब चुनाव हो, और कब गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ कर, आम आदमी पार्टी का सुशासन स्थापित किया जा सके।
Comments