तावडू में एसबीआई फांउडेशन की ग्राम सेवा परियोजना के तहत किशोरियां को किया जागरूक।

Khoji NCR
2023-09-22 11:50:54

तावडू, 22 सितंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव कालरपुरी में ग्राम सेवा केन्द्र में एसबीआई फांउडेशन की ग्राम सेवा परियोजना के तहत किशोरियां में अनिमिया को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस क

र्यशाला में गांव रंगाला, फतेहपुर, उटोन, पाडा व कालरपूरी की किशोरियां की 105 बालिकाओं ने भाग लिया। यह जानकारी सामुदायिक केन्द्र से आए डाक्टर कासिम ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में एसबीआई फांउडेशन ने गांव स्तर संजीवनी वेन के द्वारा सभी बालिबकाओं के खून की जाच की। जो हीमोग्लोबिन की मात्रा 90 प्रतिशत तक कम पाई गई। जिसको ध्यान मे रखते हुए शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टरों ने बालिकाओं को अनिमिया के कारण, सावधानियां व बचाव के लिये घरेलु खान पान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सीएससी पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में नास्ते मे अंकुरित चने, गुड, सेव व केला दिया गया और इनसे मिलने वाले प्रोटीन, केल्सियम, आयरन, विटामिन के बारे में बताया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्रामिण उत्थान समिति से अनिल शर्मा, सुमित, अशोक, सुरेश, विकास व गोपाल आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News