तावडू, 22 सितंबर (दिनेश कुमार): एसआरएफ फाउंडेशन व एमवे पिछले कई वर्षो से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर तावडू, नूंह व सोहना के विभिन्न गांवों में काम कर रही है। फाउंडेशन तावडू के 29 व सोहना ब्लॉक के 20
गांवों में कुपोषण और एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए कार्य कर रही है। जिसके चलते सोहना एसडीएम प्रदीप सिहं ने फाउंडेशन के सराहनीय कार्य के लिए प्रसंशा पत्र देकर समानित किया। फाउंडेशन के गुणानिधि मलिक ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रोग्राम चलाया जा रहा। जिससे गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने बताया कि गांव में पोषण मित्रा लगाई हुई। जो घर घर जाकर गांव की महिलाओं के पोषण, टीकाकरण, सतन्पन, पौष्टिक भोजन, घर की साफ सफाई व खुद की साफ सफाई के बारे में महिलाओं और बच्चो को जागरुक करती रहती हैं। इसके साथ गांव में अलग अलग विषय पर रैली निकाल कर लोगों को जागरुक करती हैं। एवम स्वस्थ विभाग के साथ मिलकर गांव व स्कूल में मुफ्त स्वस्थ शिविर व दंत चिकित्सा शिविर का समय समय पर आयोजन भी कराती है। जिसमे बहुत से टेस्ट किए जाते और मुफ्त दवाई दी जाती है। जिन सराहनीय कार्यों को देखते हुए सोहना एसडीएम ने एस आर एफ फाऊंडेशन व एमवे को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने कहा कि एस आर एफ फाउन्डेशन व एमवे जो कार्य कर रही है वह बहुत ही अच्छा है और इस कार्य की वह प्रसंशा करते हैं।
Comments