तावडू में मोबाईल से फर्जीवाडा करने वाले एक व्यक्ति को मोबाईल सहित किया पुलिस ने काबू, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2023-09-22 11:45:46

तावडू, 22 सितंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव सीलखों के समीप से पुलिस ने सूचना पर फोन द्वारा फर्जीवाडा करने वाले एक व्यक्ति को फोन सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ फर्जीवाडा क

ने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस क्राईम की राकेथाम के लिए तावडू गोल चक्कर पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि पुन्हाना के गांव बढैड निवासी साजिद उर्फ बबल जो अपने मोबाईल फोन से व्टसअप चलाकर गाडी व बाइक की फोटो भेजकर कम रुपयों में बेचने का लालच देकर तथा अपने आपको कम्पनी का कर्मचारी बताकर लडक़ी के नाम से मैसिज भेजकर लोगों के साथ धोखाधड़ी व फर्जीवाडा करके लोगों से रुपये ऐंठने का काम करता है। जो आज गांव सिल्खो बस अड्डा पर किसी वाहन के इतंजार में खड़ा है। पुलिस ने सूचना पर रेड मार कर एक व्यक्ति को काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान गांव बढैड निवासी साजिद उर्फ बबल के रूप में कराई। जिसकी तलाशी लेने पर एक मोबाईल फोन मार्का मिला। फोन को साईबर सैल द्वारा चैक करने पर अलग-अलग सिम पर अलग- अलग लडकियों के नाम से मैसेज पाए गए। पुलिस ने साजिद उर्फ बबल के खिलाफ फर्जीवाडा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News