पुष्पेंद्र शर्मा, फिरोजपुर झिरका। 3 जनवरी रविवार को हरियाणा पत्रकार संघ जिला इकाई की एक बैठक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से हुई । बैठक की अध्यक्षता हरियाणा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद गर्ग
की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सभी साथियों से बातचीत करने के उपरांत जो समस्या सामने आई उस पर सभी साथियों ने एकमत अपनी राय देते हुए फिरोजपुर झिरका से नरेश गर्ग, धर्मपाल आर्य, शर्मा ,मुकेश गोयल, जतिन , कृष्ण आर्य ,दिनेश देशवाल ,जुबेर अहमद सोनू वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले आयुष्मान योजना का लाभ पत्रकारों को नहीं मिल रहा है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के जरिए पत्रकारों के इलाज पर मरहम लगाने की बात कही थी लेकिन वह योजना केवल पाइपलाइन तक ही सीमित रह गई। धरातल पर उस आयुष्मान योजना का किसी भी पत्रकार को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर सभी पत्रकारों ने अपनी राय देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया जाए । इसके अलावा पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन की उम्र 60 वर्ष निर्धारित की गई है। जिसका फायदा पूरे हरियाणा में लगभग 8 से 10 पत्रकारों को ही इस योजना का लाभ मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकारों की पेंशन की उम्र की सीमा को भी कम किया जाए। इस बाबत सभी साथियों ने पुरजोर वकालत की जल्द ही हरियाणा पत्रकार संघ की एक बैठक जिला मुख्यालय नूह में होने जा रही है। जिस बैठक के माध्यम से सभी साथियों की मौजूदगी में जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपने के साथ जिले के सभी पत्रकारों के नाम मोबाइल नंबर समाचार पत्र के बारे में जानकारी देते हुए , उक्त दोनों योजनाओं पर अमल करने की अपील की जाएगी। जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ पत्रकारों को भी मिल सके। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलेगा मेवात का प्रतिनिधिमंडल: रविवार को हरियाणा पत्रकार संघ की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि उक्त हरियाणा सरकार द्वारा जारी सरकारी योजनाओं के लाभ व अन्य पत्रकारों की सुविधाओं की मांग को लेकर जल्दी मेवात जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके निवास पर मुलाकात कर उक्त समस्याओं का समाधान करने की मांग करेगा ।इस बाबत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री वह मुख्यमंत्री से समय को लेकर हरियाणा पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश में मिलने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।
Comments