डिटेक्टिव स्टॉफ ने एक तस्कर को हजारों रुपए की कीमत (करीब 70 हजार) के स्मैक मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डिटेक्टिव स्टॉफ प्रभारी उप निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि उ
की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल मानसिंह के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना गदपुरी क्षेत्र अंतर्गत बस अड्डा धतीर सरकारी स्कूल के पास मौजूद था, जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि नसीम पुत्र शेरदीन निवासी डुंगरपुर जो नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है। जिसके पास नशीला पदार्थ है जो आज भी नशीला पदार्थ स्मैक लेकर पलवल सोहना रोड डुंगरपुर टी प्वाईन्ट जैन्दापुर पर ग्राहको की इंतजार मे खडा हुआ है। सूचना के आधार पर टीम ने बिना किसी देरी के मौका पर ताबिश दिए जहां खड़ा युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस पार्टी ने मुस्तेदी दिखाते हुए युवक को काबु किया, जिसने अपना नाम व पता नसीम पुत्र शेरदीन निवासी डुंगरपुर थाना गदपुरी जिला पलवल बतलाया। काबू किए गए युवक नसीम पुत्र शेरदीन उपरोक्त की नियम अनुसार नोडल अधिकारी प्रशान्त कुमार एसडीओ, डीएचबीवीएनएल हसनपुर के समक्ष तलाशी मे नसीम पुत्र शेरदीन से मिली प्लास्टिक पन्नी के अन्दर नशीला पदार्थ 7 ग्राम स्मैक मिली। बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना गदपुरी में मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता
Comments