सामाजिक संस्था आई आगे, निगरानी के लिए लगाएगी तीसरी आंख धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहर की एक सामाजिक संस्था ने अद्वितीय कदम उठाया है। बेशक यह एक चौराहे से जुड़ा कार्य हो मगर अन्य संस्थाओं के लिए
ी यह कदम प्रेरणा दायक कहा जाएगा। जिला प्रशासन को ऐसी संस्थाओं को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित करना चाहिए ताकि इनसे जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े। बता दें कि शहर की सामाजिक संस्था गुरू महाराजा दक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने स्तर पर बाईपास स्थित क्षतिग्रस्त महाराजा दक्ष प्रजापति चौक के जीर्णाेद्धार का कार्य वीरवार को शरू करा दिया। ट्रस्ट की ओर से नाईवाली चौक स्थित सरकारी विश्राम गृह में इस संबंध में संस्था की ओर से पहल किए जाने को लेकर एक सवाल उठाए जाने के बाद इस संस्था ने यह सामाजिक कार्य किया है। जिला प्रशासन को सामाजिक कार्याें को बढ़ावा देने वाली सामाजिक संस्थाओं को बढ़ावा देना चाहिए, ऐसी शहर के लोगों की सोच है। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि इस चौक पर निगरानी के लिए जल्द ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, ताकि चौक की निगरानी की जा सके। इस संबंध में उक्त ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य राजकुमार बेरली कलां ने बताया कि समाज के इस चौक को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके दुरुस्तीकरण की मांग जिला प्रशासन से की गई थी। यह चौक दक्ष प्रजापति समाज की भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ है। इसी के चलते ट्रस्ट की ओर से गत दिवस हुई बैठक में अपने स्तर पर चौक का जीर्णाेद्धार कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। वीरवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने खुद मौके पर पहुंचकर इस चौक के जीर्णाेद्धार का कार्य शुरू कराया। ट्रस्ट प्रधान सुरेंद्र रामपुरा व चेयरपर्सन डा. सोनिया वर्मा ने बताया कि चौक के नवीनीकरण को लेकर मारबल के पत्थरों की सीढियों के साथ-साथ प्रतिमा स्वरूप तस्वीर को भी नया रूप दिया जा रहा है और इस चौक को भव्यता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस चौक पर निगरानी रखने के लिए जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, ताकि असामाजिक तत्व इसके स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकें। इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक कोकी ठेकेदार, डा. सुरेंद्र वर्मा, सचिव राजेश कुमार, रमेश कुमार, महिला प्रधान एडवोकेट ऊषा रानी, कैलाश नंबरदार, मातूराम समेत अनेक पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
Comments