तावडू, 21 सितंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव कोटा खंडेवला में स्थित बाबा जहारवीर मंदिर पर कल 23 सितंबर को विशाल जागराण किया जाएगा। वहीं 24 सितंबर को प्रशाद वितरण व रागनी कंपीटीशन का आयो भी किया जा
एगा। यह जानकारी गांव कोटा खंडेवला निवासी सेवानिवृत थानेदार राजबीर राठी ने दी। उन्होंने बताया कि गांव कोटा खंडेवला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23वीं बार बाबा जहारवीर का देशी घी का विशाल भंडारा व रागनी कंपीटिशन का आयोजन हर्षोल्लास से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रागनी कंपीटीशन में राष्टीय कलाकार उपस्थित रहेंगे। उनहोनें बताया कि 23 सितंबर को रात्रि विशाल जागरण व 24 सितंबर को प्रात: 8 बजे हवन के बाद प्रशाद ग्रहण के साथ-साथ रागनी कंपीटिशन का आयोजन किया जाएगा।
Comments