तावडू, 21 सितंबर (दिनेश कुमार): शहर में वाहन चालकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र वासियों के लिए यह समस्या सिरदर्द बनी हुई है। वहीं जिस कारण वाहन चालक व ऑटो वाहन चालक शहर
में इधर-उधर वाहन खड़ा कर शहर को अवैध पार्किंग का रूप दे देते हैं। जिससे शहर की सुंदरता को तार-तार हो रही है। शहर में इस तरह की समस्या को लेकर प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है। नगर पालिका प्रशासन आए दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर गरीब रेहड़ी व फुटपाथ वालों का चालान कर औपचारिकता निभा देता है। लेकिन पार्किंग व्यवस्था के बारे में किसी भी विभाग ने इस समस्या पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। राजकुमार, हरीश, राजा सिंह, कल्लू, मुकीम, मुकेश, रवि, गणेश, दीपक, विपिन, राजू व अनिल आदि शहरवासियों ने कहा कि प्रशासन ने शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की हुई है। जिससे दूरदराज से आने वाले वाहन चालकों को अपने वाहन इधर-उधर सडक़ों पर खड़ा करने पड़ते हैं। जिससे शहर की सुंदरता को तो बट्टा लग ही रहा है, वहीं आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। शहरवासियों ने कहा कि आए दिन लगने वाले जाम से वाहन चालकों को सहित उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड रही है। शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानदार अपनी दुकानों के आगे दस-दस, बारह-बारह फुट तक सामान जमा लेते हैं, ताकि उनकी दुकानों के आगे वाहन खड़े हो सकें। इन दुकानों के आगे रेहड़ी वालो के साथ-साथ वाहन चालक भी रेहड़ी से आगे अवैध पार्किंग बना देते हैं। वहीं क्षेत्र वासियों ने शासन प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है।
Comments