एस आर एफ फाउंडेशन व एमवे के द्वारा 6 दिवसीय वर्चुअल परशिक्षण का हुआ समापन्न।

Khoji NCR
2023-09-21 10:54:55

तावडू, 21 सितंबर (दिनेश कुमार): एस आर एफ एफ फाऊंडेशन व एम्वे के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत 6 दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन गत 15 सितंबर से किया गया था। जिसका गुरूवार को समापन किया गया। यह प्रशि

्षण कुपोषण, शरीर फिटनेसए मां और बच्चा का स्वास्थय, हड्डियां और साफ सफाई और पौष्टिक भोजन के प्रति दिया गया था। यह प्रशिक्षण तावडू के सुशील पैलेस और निकटवर्ती गांव दुहला के सामुदायिक केंद्र में दिया गया था। यह जानकारी फांउडेशन के गुणानिधि मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में 57 गांवों की लगभग 18 सौ महिलाओं ने भागीदारी निभाई और प्रतिदिन प्रशिक्षण लिया। महिलाओं ने प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक सीखा और कहा कि ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर होते रहने चाहिए। यह प्रशिक्षण एमवे के विशेषज्ञ के द्वारा अलग अलग विषय पर दिया गया था। जिसमे प्रतिदिन अलग अलग विषय पर चर्चा भी की गई। उन्होंने बताया कि गांव के सभी लोगों को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है। उन्होंने बताया कि 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताओं में पोषण को बढावा देने की महत्वाकांक्षी योजना पोषण अभियान का हिस्सा और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए उचित पोषण आहार की बेहद जरूरी है। जन्म के बाद छह माह तक सिर्फ और सिर्फ मां का ही दूध पिलाना चाहिए। बच्चे के छह माह के होने के बाद से उसे हल्का ऊपरी आहार देना शुरू करें। शुरू में नरम खिचडी, दाल-चावल व हरी सब्जियां जैसे मसला हुआ आहार दें। इस अवसर पर एमवे के विशेषज्ञ अमिता भाला, नेहा निगम, रमेश सिंह, राजीव सिंह, डॉक्टर नलिन मिश्रा, विजय गुलानी, अंजीत, जिग्नेश और राज नारायण आदि ने प्रशिक्षण दिया गया।

Comments


Upcoming News