पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव बारे स्कूलों में किए जागरूकता सेमिनार

Khoji NCR
2023-09-21 10:13:01

किशोर प्रताड़ना (बुलिग) एवं सेक्सुअल हरासमेंट से बचने के लिए भी छात्रों को किया जागरूक ---जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचाव संभव:- एसपी डॉ० अंशु सिंगला हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुल

िस अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस के निर्देशानुसार आज जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने जिला पलवल के सभी उप मंडलों में स्थित विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों में आए दिन हो रहे साइबर फ्रॉड व किशोर प्रताड़ना (बुलिग) के खिलाफ एवं यातायात नियमों की जागरूकता के लिए सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किये गए। पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान के माध्यम से एसपी डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस ने साइबर ठगी के बारे में बताया कि जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचाव संभव है। उन्होंने साइबर क्राइम के संबंध में बताया कि कुछ समय से दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आम आदमी का रुझान ऑनलाइन प्रक्रिया की तरफ बढ़ा है। इसके कारण अपराधी साइबर धोखाधड़ी को अनेक माध्यमों से एक संगठित अपराध के रूप में अंजाम दे रहे हैं। इसलिए कुछ सावधानी रखकर खुद काे साइबर ठगी से बचा सकते हैं। *इस तरह रखे सावधानी:–* 1 फोन काॅल, एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से ओटीपी, यूपीआई पिन, एटीएम पिन और सीवीवी किसी के साथ भी शेयर न करें। 2. किसी के भी कहने पर रिमोट एक्सेस एप जैसे क्यूक स्पाेर्ट, एनीडेस्क, टीम विवर, एंड्रायड आदि को प्ले स्टाेर से डाउनलोड न करें और न ही इनके आईडी व पासवर्ड किसी से शेयर करें। 3.फोन, ईमेल, एसएमएस या वाट्सअप पर आए नाैकरी, लाटरी जैसे विज्ञापनों पर विश्वास न करें। 4. किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर,अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए। इसके अलावा एसपी डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस ने बताया कि स्कूलों में किशोरों को सहपाठियों की प्रताड़ना (बुलिग) से बचाने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान का मकसद हिसक व्यवहार को बढ़ावा देने वाली समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। इसके तहत घर, पड़ोस, स्कूल, कालेजों और कार्यस्थल पर किसी की दबंगई को चिन्हित करना और समाधान करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के बारे में सूचना मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी मे संपर्क करें या डायल 112 पर सूचित कर पुलिस की सहायता कर सकते हैं। जिला पलवल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक सुशीला देवी ने कहा कि यदि किसी किशोर के साथ कोई गुड या बेड टच करता है तो वह तुरंत अपने क्लास टीचर, प्रिंसिपल, अपने परिजन अथवा महिला थाना पलवल में शिकायत करें तो तुरंत ही उस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सबक सिखाया जा सकता है। आपकी सहायता और सुरक्षा के लिए हर थाना में महिला हैल्प डैस्क भी स्थापित किये हुये है। उन्होंने आपातकालीन स्थिति में 1091 पर कॉल करने एंड्रॉयड फोन में दुर्गा शक्ति एप डाउनलोड करने की अपील की। एसपी डॉ० अंशु सिंगला, आईपीएस के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा स्कूलों में आज चलाएं गए जागरूकता अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा साइबर अपराध से बचाव, किशोर प्रताड़ना (बुलिग) एवं सेक्सुअल हरासमेंट से बचने के दिए गए संदेश बारे सभी स्कूल प्रबंधनों ने धन्यवाद व्यक्त किया।

Comments


Upcoming News