राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को किया सम्मानित

Khoji NCR
2023-09-21 10:10:22

कुरुक्षेत्र,21 सितंबर (सुदेश कुमार):स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) के द्वारा राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विधालय धूलगढ गुलडेहरा जिला कुरुक्षेत्र में पढ़न

े वाले सभी बच्चों को डाबर बोनवीटा वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन विधालय के अध्यापक मुनीष शर्मा ने की उन्होने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व आज के कार्यक्रम के लिए सेवा ट्रस्ट टीम कुरुक्षेत्र का धन्यवाद किया और कहा की स्वस्थ बच्चे ही शिक्षित होकर स्वस्थ समाज का निर्माण करते है। बच्चो को पढ़ाई के साथ-साथ खेलो और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए। सेवा ट्रस्ट यूके भारत के जिला कोऑर्डिनेटर व विधालय मुख्याध्यापक पवन मित्तल ने बताया की ट्रस्ट समाज में शिक्षा,स्वास्थ्य, रक्तदान, पौधारोपण और विधालय मे पढ़ने वाले बच्चो की करियर काउंसलिंग के कार्य करने में हमेशा तत्पर है अब संस्था सरकारी विद्यालय के सभी बच्चो को स्वस्थ रखने का अभियान चलाए हुए है। सेवा ट्रस्ट स्वस्थ भारत स्वस्थ समुदाय के तहत बच्चों के स्वस्थ रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है ओर लगातार इस तरह के कार्यक्रम सरकारी विद्यालय मे कर रहा है ओर सभी बच्चो को जागरूक कर रहा है इसलिए आज अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से समस्त बच्चों को डाबर बोरनवीटा भेंट किए जिसे पाकर सभी बच्चो के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर सीमा शर्मा ने सेवा ट्रस्ट के कार्य बारे विस्तार से बताया की सेवा ट्रस्ट जिला कुरुक्षेत्र मे बहुत ही नेक कार्य कर रही है खासकर सरकारी विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चो के स्वास्थ्य सम्बन्धित कार्य गम्भीरतापूर्वक कर रही है ओर बच्चो को स्वास्थ्य से संबंधित सामान उपलब्ध करवा रही है।इस मौके पर विधालय के अध्यापक नीरज वर्मा, कृष्ण लाल, अनिल कुमार, अशोक कुमार, पन्नी देवी, रणधीर सिंह, मीतो देवी, गीता देवी व सभी बच्चो के अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News